Almora Breaking- जिला अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, मचा हड़कंप

अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2021 अल्मोड़ा (Almora) में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब यहां जिला अस्पताल में आई एक महिला की कोरोना…

अल्मोड़ा, 30 अप्रैल 2021

अल्मोड़ा (Almora) में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। अब यहां जिला अस्पताल में आई एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

यह भी पढ़े….

Almora- आर्मी कैंटीन अल्मोड़ा में ऑनलाइन बुकिंग सुविधा शुरू

जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में आज सुबह 7:55 पर नगर के एनटीडी इलाके की एक 51 वर्षीय महिला को लाया गया। उस समय उनका ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवल 40 था और इसके बाद उनका ऑक्सीजन लेवल 35 पर आ गया। इसी बीच रैपिड एंटीजन टेस्ट में उनका कोरोना सैंपल पॉजिटिव आया। इसके बाद महिला को बेस अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल भर्ती कराया गया।

बताते चले कि कोरोना की दूसरी लहर ने पूरे देश को हलकान किया हुआ है। अल्मोड़ा में भी स्थिति इससे जुदा नहीं है।

यह भी पढ़े….

Almora- लोधिया बैरियर के नोडल अधिकारी भी निकले Covid positive

कोरोना की दूसरी लहर ने अल्मोड़ा में भी कहर मचाया हुआ है। पिछले कई दिनों से हर रोज 200 से अधिक लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो रही है। बीते दिन ही अल्मोड़ा (Almora) में गुरूवार को कोरोना वायरस (Corona) संक्रमण के 239 नये मामले दर्ज किये गये।

इसके साथ ही अल्मोड़ा (Almora) जिले में संक्रमितों का कुल आकंड़ा 5292 पहुंच गया है। बीती रात ही कोरोना वायरस संक्रमण के चलते 3 लोगों ने दम तोड़ दिया। ये तीनो अल्मोड़ा के कोविड अस्पताल में भर्ती थे। जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 40 लोग दम तोड़ चुके है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos