Almora- महिला कल्याण संस्था की होलिकोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक, कोरोना के चलते लिया यह निर्णय

अल्मोड़ा, 12 मार्च 2021Almora– महिला कल्याण संस्था की होलिकोत्सव की तैयारियों को लेकर आज बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया कि कोविड—19 संक्रमण के बढ़ते…

Public hearing

अल्मोड़ा, 12 मार्च 2021
Almora
महिला कल्याण संस्था की होलिकोत्सव की तैयारियों को लेकर आज बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया कि कोविड—19 संक्रमण के बढ़ते केसों के चलते इस बार होलिकोत्सव दो दिन का होगा।

यह भी पढ़े..

Almora- इस स्कूल के बच्चों ने मनाई फूलदेई (Phool deyi)

बैठक में जानकारी देते हुए बताया कि होलिकोत्सव के पहले दिन 20 मार्च को मोहल्लों व स्कूलों की लड़कियों की टीमें 11 बजे से प्रतिभाग करेंगी व उसी दिन अल्मोड़ा की महिलाओं की टीमें 1 बजे से प्रतियोगिता में भाग लेंगी।

यह भी पढ़े..

Almora सेवा पुस्तिका व अन्य व्यक्तिगत पत्रावलियों का डिजिटाइजेशन देहरादून में कराने का विरोध

दूसरे दिन 21 मार्च को जो टीमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी में आने वाली टीमें होंगी वह 21 मार्च को बाहर से आने वाली टीमों के साथ प्रतिभाग करेंगी।

21 मार्च को सबसे पहले जुलूस सिद्धनौला मंदिर से 11 बजे से नंदा देवी मंदिर परिसर को प्रस्थान करेगा। जलूस में अल्मोड़ा के मोहल्लों की 14 टीमों के साथ बाहर से आने वाली हल्द्वानी, नैनीताल, रानीखेत, भवाली, बागेश्वर, दन्या की टीमों के साथ प्रतिभाग करेंगी।

यह भी पढ़े..

Almora गैरसैंण कमिश्नरी के विरोध में आम आदमी पार्टी का अनिश्चित कालीन धरना

जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों के साथ ही सभी टीमों को नगद पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा। 21 मार्च को 1 बजे से नंदा देवी मंदिर में सभी महिलाओं की टीमों की प्रतियोगिता होगी। सभी महिलाओं को मास्क पहनना अनिवार्य होगा व दूरी बना कर बैठना होगा। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष रीता दुर्गापाल द्वारा की गई व संचालन सचिव पुष्पा सती द्वारा किया गया।

बैठक में उपाध्यक्ष मीता उपाध्याय, चंद्रा अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, उपसचिव गीता शाह, राधिका जोशी, कोषाध्यक्ष सुनयना मेहरा, मीडिया प्रभारी, आशा कर्नाटक, शान्ति शाह, आशा पंत, दीपा सतीश जोशी, अनिता रावत, मंजू रावत, दीपा जोशी, सरला बिष्ट, अनुराधा अग्रवाल, अंजू अग्रवाल, इंद्रा लोहनी आदि मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/