Almora विक्टर मोहन जोशी जिला महिला अस्पताल में कार्यरत एक नर्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यहां महिला अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई। नर्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल के कर्मचारियों हड़कंप है।
Almora Breaking- अवैध गांजा के साथ 3 तस्कर दबोचे, यहां बेचने का था प्लान
जानकारी के मुताबिक सोमवार के दिन यहां अस्पताल में कार्यरत स्टॉफ नर्स रैपिड एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इधर स्टॉफ नर्स के कोरोना पॉजिटिव आने का पता चलते ही वहां दिखाने आये मरीजों और चिकित्सालय में कार्यरत स्टॉफ में हड़कंप मच गया।
Almora जिला महिला अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ दीपक गर्ब्याल ने इसकी पुष्टि की है उन्होने बताया कि रैपिड जांच में एक स्टाफ नर्स में कोरोना की पुष्टि हुई है। उन्होने बताया कि नर्स को आइसोलेट कर दिया गया है।