Almora- महेश फुलारा बने उपपा के जिलाध्यक्ष

Almora- Mahesh Fulara became the District President of Upp अल्मोड़ा, 28 मई 2023- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सर्वसम्मति से पार्टी के संघर्षशील युवा नेता महेश…

IMG 20230528 WA0053

Almora- Mahesh Fulara became the District President of Upp

अल्मोड़ा, 28 मई 2023- उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने सर्वसम्मति से पार्टी के संघर्षशील युवा नेता महेश फुलारा द्वाराहाट को Almora जिलाध्यक्ष एवं पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश जोशी को जिला महासचिव का दायित्व सौंपा है।

एक कार्यक्रम में दोनों नेताओं को यह जिम्मेदारी दी गई, इसके साथ दीपा फुलोरिया उपाध्यक्ष, किशन सिंह बिष्ट, मोहम्मद साकिब को जिला उपाध्यक्ष, जागेश्वर के कौस्तुभानंद भट्ट जिला कोषाध्यक्ष, सरिता मेहरा को जिला सचिव चुना गया।

इसके साथ ही इनको मिलाकर 19 सदस्यीय जिला कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें उक्त पदाधिकारियों के साथ ज्योति देवी (पाटिया), हेमा पांडे अल्मोड़ा, सुश्री गंगा सल्ट, नीता टम्टा, जगदीश ममगई चौखुटिया, हरीश राम चमतोला, हर सिंह कोट्यूड़ा, श्रीमती अनिता बजाज अल्मोड़ा, रेशमा परवीन, हेम पांडे पाटिया, दीपचंद भट्ट भट्टगांव, बसंत खनी शामिल रहे। Almora कार्यकारिणी की अगली बैठक 3 जून को होगी।