Almora- पालिका पार्किंग के पास लगे महर्षि बाल्मीकि (Maharishi Balmiki’s) की प्रतिमा

Maharishi Balmiki’s

IMG 20201031 WA0007

Almora – Maharishi Balmiki’s statue located near Palika Parking

अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2020- उत्तराखंड Almora वाल्मीकि कल्याणकारी महासभा ने पालिका पार्किंग के पास महर्षि बाल्मीकि (Maharishi Balmiki’s) की मूर्ति लगाए जाने की मांग की है|

सीएम त्रिवेन्द्र रावत पहुंचे चितई मंदिर (Chitai temple), की पूजा अर्चना

महासभा से जुड़े लोगों ने कोरोना काल में बाल्मीकि प्रकट दिवस सादगी पूर्वक मनाया और बाल्मीकि की प्रतिमा में फूल चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर प्रसाद वितरण व हवन यद्ञ किया गया।
इस दौरान लोगों ने पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी का एनटीडी में (Maharishi Balmiki’s)
वाल्मीकि की प्रतिमा लगाने पर धन्यवाद किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री एके सिंकदर पवार ने कहा कि 28 साल पहले बाल्मीकि की प्रतिमा शिखर के पास नगर पालिका पार्किंग में लगाने की मांग की गई थी।

CM Rawat का वादा- शिल्प कला के साथ भवन बनाने वाले को मिलेगी अतिरिक्त मंजिल बनाने की अनुमति

उन्होंने कहा कि पूर्व अध्यक्ष और बोर्ड ने भूमि का भी चयन कर लिया था। उन्होंने बाल्मीकि समाज लोगों की आस्था की जगह प्रतिमा लगाने के लिए नगर पालिका पार्किंग स्थल के बाहर भूमि दिलवाने की अपील की है। महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एके सिकंदर पंवार ने बताया कि इस मौके पर हाथरस में हुए बील्मीकि समाज की युवती से बलात्कार के बाद हुई मौत के बाद उसकी आत्मशांति की कामना के लिए हवन किया गया|

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

Almora-एनटीडी-बाड़ेछीना-सेराघाट मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग, आंदोलन की चेतावनी