अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल:दूसरे दिन भी खूब दिखे कला के रंग

Almora Literature Festival: Colors of art were seen in abundance on the second day too अल्मोड़ा: अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल में दूसरे दिन साहित्यकारों और कलाकारों…

Screenshot 2024 1018 173327

Almora Literature Festival: Colors of art were seen in abundance on the second day too

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल में दूसरे दिन साहित्यकारों और कलाकारों ने खूब रंग जमाया।


ग्रीन हिल ट्रस्ट के तत्वाधान में अल्मोड़ा लिटरेचर फेस्टिवल के दूसरे संस्करण का आज दूसरा दिवस था जिसमें साहित्यकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी।


कार्यक्रम की शुरुआत कबीर के दोहों के साथ उमेश कबीर द्वारा किया गया साथ ही हिंदी साहित्यकार लेखक अशोक पांडेय व एसए हामिद के साथ सुना।


वही एक कार्यक्रम में साहित्यकारों को सम्मानित भी किया गया जिसमें राजीव मैकुलन और त्रिलोचन शास्त्री को उनकी रचनाओं के लिए सम्मानित किया गया।


इसके बाद महाभारत धर्म और धर्म संकट कार्यक्रम जिसमें महाभारत पर आध्यात्मिक चर्चा की गई प्रोफेसर पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा इस विषय पर चर्चा की गई जिनका डॉक्टर दीपा गुप्ता द्वारा साक्षात्कार किया गया ।


उसके बाद फूड टेल्स ऑफ़ ट्रेडीशन हेरिटेज कार्यक्रम किया गया जो की खानपान पर जानकारियां दी गई ।


इसके अलावा कुछ मुख्य कार्यक्रम, कलर ऑफ अल्मोड़ा, द सेंटेंस, वायरस का बॉलीवुड और
नादरंग, कितनी हकीकत कितना फसाना,कविता घर, चाजंर सभा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के मुख्य आयोजकों और संचालकों में
ग्रीन हिल ट्रस्ट की सचिव डॉ वसुधा पंत, और डॉ भूपेंद्र सिंह वाल्दिया,मनमोहन चौधरी (संचालक), जयमित्र बिष्ट, एडवोकेट विनायक पंत,दीपा गुप्ता, प्रो. हामिद,मनोज गुप्ता,विनोद तिवारी,रश्मि सेलवाल रही।