अल्मोड़ा: देर से छुट्टी के आदेश ने खड़े किए सवाल

अल्मोड़ा: जिले में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से ऐसा लग रहा है मानों जनजीवन ठहर सा गया है। देर रात से हो…

School

अल्मोड़ा: जिले में बीती रात से लगातार हो रही बारिश से ऐसा लग रहा है मानों जनजीवन ठहर सा गया है। देर रात से हो रही भारी बारिश के कारण आज सुबह यानि 3 जुलाई को जिलाधिकारी ने पहली कक्षा से लेकर बारहवीं कक्षा तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए। लेकिन जब यह आदेश सर्कुलेट हुआ, तब तक कई बच्चे स्कूल पहुंच चुके थे और कुछ बच्चे आधे रास्ते से वापस लौट गए।


इससे प्रशासन और शिक्षा विभाग के बीच समन्वय की कमी स्पष्ट रूप से उजागर हुई, जिससे बच्चों, अभिभावकों, और शिक्षकों को कठिनाई का सामना करना पड़ा।


मुख्य शिक्षा अधिकारी ए.डी. बलोदी के अनुसार, आदेश मिलते ही सभी अधीनस्थों को जानकारी दी गई थी। लेकिन कई जगह बच्चें स्कूल पहुंच गए थे।उन्होंने कहा कि स्कूल पहुंचें बच्चों को उनके घर पहुंचाने के लिए शिक्षकों को कहा गया है।
ऐसी स्थिति में, खराब मौसम के बीच प्रशासनिक गड़बड़ी ने बच्चों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।