Almora: Lamgara block’s 108 service is standing near Chhadonja for 1 month, resentment among people
अल्मोड़ा, 4 अप्रैल 2023- जागेश्वर विधानसभा के विकासखंड लमगड़ा में 1 माह से अधिक का समय हो गया आपातकालीन सेवा के रूप में 108 एंबुलेंस खराब होने के कारण खड़ी है(108 service)।
एंबूलेंस सेवा का लाभ नहीं मिलने से लोएग परेशान हैं और व्यवस्थाओं को लेकर उनमें नाराजगी है।
कांग्रेस नेता व पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दीवान सिंह सतवाल ने बताया कि अधिकारियों से कई बार वार्ता करने के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। एंबुलेंस (108 service)लमगड़ा के छड़ौंजा पर है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश से लेकर देश तक केवल प्रचार प्रसार में जुटी पड़ी है ।उनके जनप्रतिनिधियों को ऐसी समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं सरकार हास्य के रूप में जा चुकी है।
समस्या का निराकरण अति शीघ्र ना होने पर कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष दीवान सतवाल ने जिला चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने और एकजुट होकर के ऐसे मुद्दों के लिए जो सीधे जनता से जुड़े हैं उन सारे मुद्दों को कांग्रेस लगातार उठाने की बात कहते हुए तत्काल एंबुलेंस सुचारू नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।