Almora:: लैब टैक्नीशियनों ने दिया सीएमएस को ज्ञापन

Almora

Almora

Almora:: Lab technicians gave memorandum to CMS





अल्मोड़ा, 16 अक्टूबर 2021— लैब टैक्नीशियन कैंडर के ढाँचा एवं नियमावली की लंबित प्रक्रिया का निस्तारण सहित विभिन्न मांगो को लेकर लेकर उत्तराखंड लैब टैक्नीशियन एसोसिएशन की Almora शाखा ने सीएमएस को ज्ञापन भेजा।


ज्ञापन में समकक्ष पैरामेडिकल सवर्ग एक्सरे टैक्नीशियन की तरह ही उनके वेतनमान को भी उच्चीकृत किया जाए।
भारत सरकार की भांति लैब टैक्नीशियन सवर्ग को उनके कार्यों को देखते हुए जोखिम भत्ता दिया जाए। कहा कि प्रदेश के अधिकांश लैब टेक्नीशियन अपनी दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके हैं,

अल्मोड़ा:: महिला किसान दुर्गा को वीपीकेएएस संस्थान(VPKAS Institute) ने किया सम्मानित


और नियमानुसार उनको अपनी प्रथम एम०ए०सी०पी का लाभ मिल जाना चाहिए था, किंतु कई जगहों पर उनको इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। अतः अपनी दस वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके सभी लैब टैक्नीशियनो को एमएसीपी का लाभ तत्काल प्रभाव से दिया जाए।

उत्तराखण्ड के समग्र विकास के लिये कार्य कर रही सरकार— बोले सीएम धामी


और लैब टैक्नीशियन को उनके कार्य को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत अन्य कैडर की भांति वर्दी भत्ता एवं वर्दी धुलाई भत्ता दिया जाए। और अन्य कैडर के समान लैब टैक्नीशियन को भी वाहन भत्ता तथा मैस भत्ता दिए जाने की मांग की।

ज्ञापन देने वालों में प्रमोद जोशी, महेंद्र बिष्ट जिला अस्पताल Almora से तथा संजय भट्ट,भुवन तिवारी गायत्री अधिकारी बेस हॉस्पिटल आदि मौजूद थे।