अल्मोड़ा: कुंजवाल कल जैंती में 24 घंटे का करेंगे उपवास

Almora: Kunjwal will fast for 24 hours tomorrow in Jainti अल्मोड़ा: स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में विज्ञान वर्ग…

Screenshot 2024 1024 201553


Almora: Kunjwal will fast for 24 hours tomorrow in Jainti

अल्मोड़ा: स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय श्री राम सिंह धौनी राजकीय महाविद्यालय जैंती में विज्ञान वर्ग की मान्यता को रद्द किये जाने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने गहरी नाराजगी जताई है।


कुंजवाल ने एलान किया है कि भाजपा सरकार के इस दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय के विरोध में वह कल यानि 25 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से जैंती में भारत माता मन्दिर के प्रांगण में 24 घन्टे का उपवास करेंगे।


उन्होंने बताया कि क्षेत्र की जनता के साथ भाजपा सरकार द्वारा लगातार इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनके शरीर में लड़ने की क्षमता रहेगी तब तक वे जागेश्वर विधानसभा एवं क्षेत्र के लिए हमेशा संघर्षरत रहेंगे।

उन्होंने समस्त सामाजिक संगठनों एवं स्थानीय जनता से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर जनहित के इस महत्वपूर्ण विषय पर अपनी भूमिका का निर्वहन करें।