अल्मोड़ा (Almora), 03 जून 2021- आयुक्त कुमाऊं मण्डल अरविंद सिंह हृयांकी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम, उपचार एवं उससे बचाव आदि हेतु किए जा रहे कार्यों के साथ ही आगामी मानसून काल के मद्देनजर पूर्व तैयारी की समीक्षा की।
यह भी पढ़े……
Almora- महिला अस्पताल अल्मोड़ा को भानु प्रकाश जोशी ने दिया फर्नीचर दान
Almora- क्वारब पुल की मरम्मत के बाद यातायात हुआ सुचारू
आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक सैम्पलिंग बढ़ाई जाए। इस हेतु सभी ग्राम सभाओं में मेडिकल टीम जाकर जांच करें। लक्षण वाले प्रत्येक व्यक्ति को तत्काल दवा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर निगरानी टीम को और अधिक एक्टिव रखते हुए संक्रमण को खत्म करने हेतु कार्य किया जाय। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए।
आयुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के साथ ही आगामी वर्षा सत्र के दौरान जल जनित रोग, डेंगू की रोकथाम हेतु व्यापक स्तर पर सभी नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में नगर निकाय व पंचायती विभाग सेनेटाइजेशन का कार्य लगातार जारी रखा जाय साथ ही जनता को इसके प्रति जागरूक भी किया जाय।
यह भी पढ़े……
Almora- कम हो रहा है जनपद में कोरोना संक्रमण, जाने आज का हाल
Almora- कांग्रेस नेता बिट्टू ने ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाई खाद्य सामग्री की खेप
वीसी में आयुक्त द्वारा आगामी मानसून काल के मद्देनजर की गई पूर्व तैयारियां की भी जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग किसी भी प्रकार की आपदा से निपटने हेतु अलर्ट रहें तथा किसी भी प्रकार की आपदा की घटना होने पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य किए जाय।
आयुक्त ने आगामी मानसून सत्र के दौरान सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि खाद्यान्न आपूर्ति हेतु अभी से राशन का स्टाॅक कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के लिए सभी तैयारिया समय से पूर्ण कर ली जाय।
आयुक्त ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि Almora मेडिकल कालेज के निर्माणाधीन कार्य जो अधूरे है उन्हें समय से पूर्ण कर लिया जाय। इस अवसर पर आयुक्त द्वारा जिलाधिकारी व उनकी टीम को आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट के चालू होने पर बधाई दी।
यह भी पढ़े……
Almora- सड़क हादसे में चालक की मौत, 4 की हालत गंभीर
वीसी में जिलाधिकारी नितिन सिहं भदौरिया ने जिले में कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में आक्सीजन जनरेशन प्लान्ट शुरू हो चुका है। उन्होंने बताया कि कोराना रोकथाम के लिए अधिक से अधिक सैम्पलिंग की जा रही है।
इस अवसर पर प्राचार्य मेडिकल कालेज आरजी नौटियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सविता हृयांकी, नोडल अधिकारी डॉ. अजय आर्या, पीएमएस बेस चिकित्सालय डॉ. एससी गड़कोटी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. योगेश पुरोहित आदि मौजूद थे।
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos