बड़ी खबर:- छात्रसंघ चुनाव में व्यवस्था बनाने में असहाय नजर आई पुलिस, खुद कप्तान को आना पड़ा फ्रंटफुट पर, लापरवाही पर कोतवाल को किया लाईन हाजिर

बड़ी खबर:-छात्रसंघ चुनाव में व्यवस्था बनाने में असहाय नजर आई पुलिस, खुद कप्तान को आना पड़ा फ्रंटफुट पर, लापरवाही पर कोतवाल को किया लाईन हाजिर अल्मोड़ा-…

बड़ी खबर:-छात्रसंघ चुनाव में व्यवस्था बनाने में असहाय नजर आई पुलिस, खुद कप्तान को आना पड़ा फ्रंटफुट पर, लापरवाही पर कोतवाल को किया लाईन हाजिर

अल्मोड़ा- अल्मोड़ा में पुलिस व्यवस्थाएं बनाने में पुलिस लाचार नजर आई, छात्रों की आम सभा के दिन यातायात व्यवस्था पटरी से उतर गई एसएसपी कार्यालय के पास जबरदस्त जाम लग गया| स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि एसएसपी पी रेणुका देवी को खुद जाम हटवाने आना पड़ा| कोतवाली की पुलिस को चप्पे चप्पे पर लगाया गया था लेकिन पुलिस यातायात नियंत्रण में असफल रही| इस पूरे मामले में एसएसपी काफी नाराज दिखीं, इस पूरे मामले को एसएसपी ने गंभीरता से लेते हुए कोतवाल चन्द्र मोहन को लाइन हाजिर कर दिया है| उन्होंने सभी अधिकारियों को छात्रसंघ चुनावों में पूरी सतर्कता से काम करने और लापरवाही को गंभीरता से लेने की चेतावनी दी है| उन्होंने कहा कि लापरवाही क्षम्य नहीं होगी| एसएसपी के सख्त तेवर देखते हुए अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा है|