Almora: धौलादेवी में खेल महाकुंभ का समापन

Almora: Khel Mahakumbh concludes in Dhaula Devi अल्मोड़ा, 12 नवम्बर 2022- विकासखण्ड धौलादेवी की तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ में खो-खो व बैडमिंटन की…

Screenshot 20221112 191352

Almora: Khel Mahakumbh concludes in Dhaula Devi

अल्मोड़ा, 12 नवम्बर 2022- विकासखण्ड धौलादेवी की तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ में खो-खो व बैडमिंटन की प्रतियोगिता के साथ समापन हुआ। समापन खण्ड शिक्षाधिकारी पुष्कर लाल टम्टा ने किया।

तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ के समापन दिवस पर अंडर 14 बालक वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में नैनी प्रथम,दन्या द्वितीय,अंडोली तृतीय स्थान पर रहे।

बालिका वर्ग में अंडोली प्रथम,नैनी द्वितीय, पनुवानौला तृतीय रही। अंडर 17 बालक वर्ग की खो खो प्रतियोगिता में अंडोली प्रथम,नैनी द्वितीय, दन्या तृतीय।

IMG 20221112 WA0021


बालिका वर्ग में अंडोली प्रथम,नैनी द्वितीय, बारकुना तृतीय रही। बैडमिंटन अंडर 17 बालिका वर्ग में महक आर्या प्रथम,प्रियंका जोशी द्वितीय, पूजा तृतीय। अंडर 21 में हिमानी प्रथम,कंचन द्वितीय, गीता जोशी तृतीय रही। अंडर 17 बैडमिंटन बालक वर्ग में जय पाठक व अंडर 14 बालक वर्ग में हर्षित बिष्ट प्रथम रहे।

प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त टीमों के प्रत्येक खिलाड़ी को नकद पुरुस्कार दिया गया।


इस अवसर पर खण्ड शिक्षाधिकारी पुष्कर लाल टम्टा,खेल संयोजक अशोक कुमार,खेल समन्वयक राजेन्द्र नयाल,खेल प्रशिक्षक हरीश चौहान, शिक्षक योगेंद्र रावत,शिक्षक आनंद पांडे,रेखा पंत,राजू मेहरा,प्रकाश डोरबी, मिथिलेश पंत, गिरीश जोशी,महेंद्र सिंह भैसोड़ा, प्रेम सिंह धामी,श्वेता आदि कई लोग उपस्थित रहे।

खो-खो राजकीय इंटर कॉलेज गुरुडाबांज में और बैडमिंटन पनुवानौला इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुआ।