almora-khaai-me-gira-max-vahan
अल्मोड़ा, 07 जुलाई 2020
धौलादेवी ब्लाक कार्यालय के पास एक मैक्स वाहन(max vahan) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा. हादसे में चालक को गंभीर चोट आई है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ दशौला बड़ियार निवासी प्रहलाद सिंह उम्र 41 वर्ष, मैक्स वाहन (max vahan) संख्या यूके 06 टीए 3171 से भनोली से सवारी लेकर धौलादेवी पंहुचा.
सवारी को ब्लॉक छोड़कर वह वापस लौट रहा था की गेट के पास वाहन बैक करने के दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया.
आस पास के लोग घायल को स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी ले गए. जहां चिकित्सको ने प्रथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.
चालक के पैर और सिर में गंभीर चोटें बताई जा रही है.