थपलिया मोहल्ले में ​दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप

प्राइवेट टैंकर के आते ही टैंकर पर टूट पड़े लोग अल्मोड़ा। नगर में उल्का मंदिर से सटे थपलिया मोहल्ले में दो दिन से पेयजल आपूर्ति…

IMG 20190406 WA0027


प्राइवेट टैंकर के आते ही टैंकर पर टूट पड़े लोग

अल्मोड़ा। नगर में उल्का मंदिर से सटे थपलिया मोहल्ले में दो दिन से पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोग दिक्कत में है। गर्मी के सीजन की शुरूवात में जब यह हाल है तो आने वाले समय में क्या हालत होगी इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
शनिवार की रात 10.30 बजे मोहल्ले में किसी ने एक प्राइवेट टैंकर से पानी मगंवाया तो लोग टैंकर पर ही टूट पड़े। आनन फानन में पानी के लिये लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। सामाजिक कार्यकर्ता भुवन जोशी ने जल संस्थान के अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था को अविलंब दुरूस्त किये जाने की मांग की हैॅ।