गंदगी फैलाने पर अल्मोड़ा के रघुनाथ सिटी मॉल का पालिका ने किया चालान

अल्मोड़ा। विवेकांनद पुरी वार्ड स्थित एक मॉल पर गंदगी फैलाने पर पालिका ने 5000 रूपये का चालान किया है। पालिका ने रास्ते की मरम्मत करने…

uttra news exclusive e1562303391451

अल्मोड़ा। विवेकांनद पुरी वार्ड स्थित एक मॉल पर गंदगी फैलाने पर पालिका ने 5000 रूपये का चालान किया है। पालिका ने रास्ते की मरम्मत करने और एसटीपी प्लांट लगाने के लिये भी मॉल के प्रबंधक को पत्र लिखा है। विगत दिवस पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी क्षेत्र के भ्रमण पर थे। जब वह मॉल पहुंचे तो वहां गंदगी दिखाई दी। पालिकाध्यक्ष के निर्देश पर नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर ने मॉल में गंदगी फैलाने पर पांच हजार रूपये का चालान किया। सीवेज के ट्रीटमेंट के लिये मॉल में एसटीपी भी नही लगाया गया था। इस पर पालिका ने सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान वहां सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट भी नही
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने बताया कि मॉल के निर्माण के दौरान वीपीकेएएस कॉलानी के सामने मुख्य सड़क से खत्याड़ी स्टेडियम के पास जाने वाले गजेन्द्र थापा मार्ग को भी क्षत्रि पहुचाई गई थी। तथा मॉल के पीछे की ओर के रास्ते को भी नुकसान पहुंचा था। इसके अलावा लोगों ने मॉल में ड्रेनेज और ओवरफ्लो के पानी के सार्वजनिक रास्ते में बहाने की शिकायत की थी। पालिका ने मॉल संचालक को 15 दिन के भीतर गजेन्द्र थापा मार्ग तथा मॉल् के पीछे के रास्ते की मरम्मत करने के निर्दश दिये है। पालिका ने मॉल के प्रबंधक को ड्रेनेज के पानी को सार्वजनिक मार्ग में ना बहने देने, सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा ना फेंकने और ड्रेनेज के लिये 10 इंच के पाईप लगाने को कहा है। ऐसा ना होने पर 15 दिन के भीतर कठोर कार्यवाही करने की चेतावनी पालिका प्रशासन द्वारा दी गई है।

raghunath city mall ko palika ne diya notice