उपलब्धि : अल्मोड़ा के लोकेश करेगें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा

उत्तराखण्ड से दो छात्रों का हुआ है चयन अल्मोड़ा। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के दसवी के छात्र लोकेश ने फिर एक बार सांस्कृतिक नगरी को…

almora ke loeksh karenge pradhanmatri modi se pariksha par charcha

उत्तराखण्ड से दो छात्रों का हुआ है चयन


अल्मोड़ा। ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल के दसवी के छात्र लोकेश ने फिर एक बार सांस्कृतिक नगरी को गौरवान्वित होने का मौका दिया है। लोकेश मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। यह कार्यक्रम मंगलवार 29 जनवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित होगा। लोकेश ​सोमवार को दिल्ली के लिये रवाना होगें। इस कार्यक्रम के लिये आनलाइन स्क्रानिंग की गई थी। लोकेश देश भर के उन चुनिंदा छात्रों में शामिल है जिन्हे प्रधानमंत्री के साथ परीक्षा में चर्चा का मौका मिलेगा। विद्यालय के प्रबंधक हर्षबर्धन चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लोकेश का चयन स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से किया गया है। लोकेश के चयन पर जिला शिक्षा अधिकारी हर्ष बहादुर चंद, खंड शिक्षा अधिकारी पीएस जंगपांगी, एससी आर्या,ग्रीनफील्ड पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरीना चौधरी आदि ने हर्ष जताया है।