अल्मोड़ा के होनहारों को बधाई:- अल्मोड़ा की वैष्णवी बनी मिस पापुलर, उपविजेता महिमा बिष्ट भी अल्मोड़ा की

डेस्क:- अल्मोड़ा की वैष्णवी वर्मा ने मिस कुमांऊ प्रतियोगिता में मिस पापुलर का खिताब जीत लिया है| दोहरी खुशी की बात यह है कि इस…

IMG 20181003 WA0015

IMG 20181003 221516
डेस्क:- अल्मोड़ा की वैष्णवी वर्मा ने मिस कुमांऊ प्रतियोगिता में मिस पापुलर का खिताब जीत लिया है| दोहरी खुशी की बात यह है कि इस प्रतियोगिता की उपविजेता महिमा बिष्ट भी अल्मोड़ा की ही है| दोहरी खुशी से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में हर्ष का माहौल है| 

IMG 20181003 WA0015

मालूम हो कि 30 सितंबर को मिस कुमाऊ प्रतियोगिता का ग्राण्ड फिनाले का आयोजन हुआ| यह आयोजन स्वास्तिक इवेंट एंड प्रोडक्शन हाउस की ओर से आयोजित किया गया| इस प्रतियोगिता में अल्मोड़ा से 5 लड़कियों ने भाग लिया जिसमे महिमा बिस्ट को मिस कुमाऊँ की उपविजेता घोषित किया गया जबकि वैष्णवी वर्मा को मिस पॉपुलर का खिताब मिला दोनों विजेता थाना बाजार अल्मोड़ा की रहने वाली हैं| महिमा बिष्ट इससे पहले इसी वर्ष जुलाई में हुए अल्मोड़ा हब के इवेंट्स में मिस अल्मोड़ा का खिताब जीत चुकी है। इस प्रतियोगिता में मिस पापुलर की विजेता वैष्णवी वर्मा व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र वर्मा की पुत्री हैं| अल्मोड़ा की बालिकाओं के इस प्रदर्शन पर उनके परिचितों व शुभचिंतकों ने हर्ष जताया है|