शाबाश—: अल्मोड़ा के गौरव का क्रिकेट टीम में चयन,खेल प्रेमियों में हर्ष की लहर

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से एक बार फिर उत्साहजनक खबर आई है। बीयर शिवा स्कूल के गौरव जोशी का चयन उत्तराखंड की टीम से राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप…

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा से एक बार फिर उत्साहजनक खबर आई है। बीयर शिवा स्कूल के गौरव जोशी का चयन उत्तराखंड की टीम से राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप खेलने के लिए हुआ है।
हल्द्धानी में स्कूल स्पोर्टस प्रमोशन फाउंडेशन की ओर से स्टेट चैम्पियनशिप क्रिकेट प्र​तियोगिता के बाद हुए चयन में गौरव चयनकर्ताओं की ओर अपना ध्यान खींचने में कामयाब रहे। इस प्रतियोगिता में 13 जिलों के स्कूली खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें देहरादून चैम्पियन रहा। जिसके बाद उत्तराखंड टीम चयन किया गया। जिसमें अल्मोड़ा से गौरव जोशी का चयन हुआ। गौरव राष्ट्रीय चैम्पियनशिप खेलने आज दिल्ली रवाना हो चुके है। गौरव उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। गौरव के अच्छे प्रदर्शन के लिए जिला कार्डिनेटर आविद अली, कलस्टर कार्डिनेटर मनोज सनवाल, कोच लियाकत अली खान, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष गिरीश धवन, उत्तराखंड विकलांग खेल समिति अध्यक्ष व सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, रवि रौतेला, मनोज जोशी, व्यापार संघ अध्यक्ष व महासचिव भैरव गोस्वामी, मनोज पवार, दीप सिंह डांगी, सुशील साह, किशन लाल, जनअधिकार मंच के त्रिलोचन जोशी, दिनेश नगरकोटी, दीवान राम आदि ने शुभकामनाएं दी हैं। गौरव टीम के प्रदेश कर्डिनेटर उमेश जोशी के साथ इस आगामी प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे।
गौरव को प्रदेश के चयनित 16 खिलाड़ियों में अपना स्थान मिला है

यहां देखे चयनित खिलाड़ियों की सूची

photo uttra news