अल्मोड़ा के चौखुटिया में 11 वीं के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ऩे किए कई इशारे

अल्मोड़ा के चौखुटिया में 11 वीं के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ऩे किए कई इशारे अल्मोड़ा- राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया में कक्षा 11…

IMG 20180907 WA0220

अल्मोड़ा के चौखुटिया में 11 वीं के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट ऩे किए कई इशारे

IMG 20180907 WA0220
अल्मोड़ा- राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया में कक्षा 11 के छात्र ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर पर ही अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली| खोजबीन में जुटी पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद होने का दावा किया है जिसमे कुछ छात्रों के नाम लिखे हैं| मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है| पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है| पुलिस ने कथित सुसाइड नोट को अपने कब्जे में ले लिया है| थानाध्यक्ष रमेश बोहरा ने मौके पर पूछताछ भी की|मृतक के पिता अवतार सिंह परिवार के साथ चौखुटिया बाजार में रहते हैं | दोपहर में छात्र अभय ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली|

IMG 20180907 WA0219

मृतक- अभय की फाइल फोटो