jila asptal ke bal rog visheshagy corona positive
अल्मोड़ा, 24 दिसंबर 2020
नगर के बीचों बीच स्थित जिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ भी कोरोना (Corona) संक्रमित पाए गए है। गुरुवार को उन्होंने अस्पताल में ही अपना रैपिड टेस्ट कराया जिसमें वह कोरोना से संक्रमित पाए गए।
जानकारी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से बाल रोग विशेषज्ञ की तबीयत खराब चल रही थी। उन्हें बुखार था। गुरुवार को वह अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अपना रैपिड टेस्ट कराया। उनका कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव पाया गया। जिससे अस्पताल के अन्य स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले भी बाल रोग विशेषज्ञ ने अपना कोरोना टेस्ट कराया था, लेकिन तब उनका टेस्ट नेगेटिव आया था। चिकित्सक की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने के बाद उन्हें बेस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। बाल रोग विशेषज्ञ के कोरोना संक्रमित पाए जाने से इधर बीते दिनों उनके संपर्क में आए लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।
उत्तराखंड का कोरोना (corona) अपडेट- आज मिले 564 नये संक्रमित, 8 की मौत
जिला अस्पताल के पीएमएस डाॅ. आरसी पंत ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ की बीते कुछ दिनों से तबीयत सही नहीं थी गुरुवार को उनका कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें वह पाॅजिटिव पाए गए हैं। डाॅ. पंत ने बताया कि कोरोना संक्रमित पाए जाने से बाल रोग विशेषज्ञ के कक्ष को सेनेटाइज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि जिला अस्पताल में इलाज को पहुंच रहे संदिग्ध मरीजों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक करीब 670 मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया है जिसमें 69 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए।