विजय इलैक्टॉंनिक्स ने रघुनाथ सिटी मॉल में खोला अपना दूसरा मोबाईल स्टोर

अल्मोड़ा। नगर के रघुनाथ सिटी मॉल में विजय इलैक्ट्रानिक्स ने शहर में दूसरा मोबाईल स्टोर खोल लिया है। रविवार का रघुनाथ सिटी मॉल में मोबाइल…

IMG 20181014 WA0026

अल्मोड़ा। नगर के रघुनाथ सिटी मॉल में विजय इलैक्ट्रानिक्स ने शहर में दूसरा मोबाईल स्टोर खोल लिया है। रविवार का रघुनाथ सिटी मॉल में मोबाइल जोन नाम से प्रतिष्ठान का शुभारंभ किया गया। उदघाटन विजय रावत की माता श्रीमती भगवती देवी ने किया। ज्ञातव्य है कि चौक् बाजार में विजय इलैक्ट्रानिक्स नाम से एक मोबाइल स्टोर पूर्व में ही संचालित किया जा रहा था। इस मौके पर मोबाइल जोन के प्रोपेराइटर विजय रावत ने बताया कि उनके इस नये प्रतिष्ठान में नामी गिरामी मोबाइल कंपनियो के मोबाइल आकर्षक छूट के साथ उपलब्ध है। इस मौके पर हिमालय रावत, नीरज रावत,रूचि रावत, अंकित, अश्विनी नेगी, देवेन्द्र जौहरी, विकास नेगी, सुरेश कुमार, विपिन कुमार, सोनू नज्जौन आदि मौजूद रहे।

IMG 20181014 WA0029