अल्मोड़ा (Almora) के प्रख्यात कवि व शायर तफ्फजुल खान की पत्नी इशरत खान का निधन हो गया है।
अल्मोड़ा, 01 मार्च 2021- अल्मोड़ा (Almora) के प्रख्यात कवि व शायर तफ्फजुल खान की पत्नी इशरत खान का निधन हो गया है।
वह 62 वर्ष की थीं। नृसिंहबाड़ी निवासी इशरत पूर्व तहसील अब्दुल शकूर की पुत्री थी। उनके पति प्रसिद्ध शायर व कवि होने के साथ ही सामाजिक व साहित्य गतिविधियों से जुड़े हैं।
स्थानीय कब्रिस्तान में गम के माहौल में उन्हें सुपर्द ए खाक किया गया। अल्मोड़ा के अनेक लोगों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है।
यह भी पढ़े…..
Uttarakhand- गैरसैंण में बजट सत्र का पहला दिन, विधानसभा कूच कर रहे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
Almora- कांंग्रेस (Congress) हुई सक्रिय, बूथ कांंग्रेस कमेटियों का गठन जारी
उत्तरा न्यूज के यूट्यूब चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट
https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद
https://t.me/uttranews1