Almora- Kaun Banega vijeta Quiz Competition will be held in this school on November 17
अल्मोड़ा, 14 नवंबर 2021-राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली Almora में 17 नवम्बर 2021 को कौन बनेगा करोड़पति ( KBC) की तर्ज पर KBV (कौन बनेगा विजेता) कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
शिक्षण नवाचार कार्यक्रम के तहत आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी Almora वन्दना सिंह व मुख्य शिक्षा अधिकारी एच बी चन्द होंगे।
यह जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक योगेन्द्र रावत ने बताया कि कार्यक्रम में कक्षा 6 से 8 तक जूनियर वर्ग एवं कक्षा 9 से 12 तक माध्यमिक वर्ग अर्थात दो वर्ग बनाये गए हैं।
दोनों वर्ग हेतु अलग-अलग प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रतिभागी से कुल 10 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। एक प्रश्न के उत्तर हेतु एक मिनट का समय होगा।
प्रतिभागी दस प्रश्नों में से किसी दो प्रश्नों के उत्तर नही आने पर एक एक्सपर्ट पोल व एक ऑडियंश पोल द्वारा उत्तर प्राप्त कर सकता है।
जो भी छात्र व छात्राएं अपने वर्ग में प्रतिभाग करना चाहता है वह 15 नवम्बर 2021 की शाम 5 बजे तक अपना पंजीकरण फॉर्म भरकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अनिवार्य रूप से जमा करेगा। पंजीकरण करने वाले छात्र/छात्रा को ही प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दोनों वर्ग में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा। दोनों वर्ग के विजेता को जिलाधिकारी द्वारा एक प्रमाण पत्र, पुरस्कार व एक हजार रुपये नकद दिया जाएगा।
यह कार्यक्रम 17 नवम्बर को राजकीय जूनियर हाईस्कूल बागपाली में प्रातः 11 बजे से आयोजित किया जाएगा।