दशरथ मरण के प्रसंग से भर आई आंखे तो राम भरत मिलाप ने ​कर दिया भावुक, कर्नाटक खोला में प्रसग के दौरान तल्लीन दिखे दर्शक

दशरथ मरण के प्रसंग से भर आई आंखे तो राम भरत मिलाप ने ​कर दिया भावुक, कर्नाटक खोला में प्रसग के दौरान तल्लीन दिखे दर्शक

karnatak khola ramleela 1
karnatak khola ramleela 1

उत्तरा न्यूज अल्मोड़ा। श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला अल्मोडा में रामलीला महोत्सव के पंचम दिवस में केेवट प्रसंग,सुमंत विलाप,भिल्ल प्रसंग,श्रवण भक्ति ,दशरथ मरण और भरत मिलाप आदि ने दर्शकों का मन मोह लिया ।
बालिकाओं को बढावा देने के लिये विख्यात श्री रामलीला कमेटी कर्नाटक खोला के मंच में एक बार फिर से बालिकाओं का ही दबदबा रहा । विभिन्न पात्रों के रूप में एक बार फिर से ज्यादातर पात्र बालिकायें ही रहीं । पंचम दिवस की रामलीला का मुख्य आकर्षण रहा सुमंत विलाप । जिसमें सुमन्त की भूमिका निभा रहे वरिष्ठ रंगकर्मी कलाकार अमरनाथ सिंह नेगी ने अपने उत्कृष्ठ अभिनय से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया । उनके मार्मिक अभिनय/विलाप को देखकर दर्शकों की आंखें भर आयी ।
पंचम दिवस के मुख्य अतिथि भानु प्रकाश जोशी चेयरमैन जय श्रीकालेज अल्मोडा ने द्वीप प्रज्जवलित कर लीला का शुभारम्भ किया । कर्नाटक खोला की रामलीला के भव्य मंच एवं सुन्दर अभिनय ने उनका मन मोह लिया । अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि अल्मोडा में कर्नाटक खोला की रामलीला का एक अलग स्थान है । उनके द्वारा युवाओं का आह्वान किया कि वे नशे से दूर रहें जिससे वे मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य हों एवं उनका परिवार खुशहाल हो सके । इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष श्री देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा उनका स्वागत करते हुये उनको अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया ।
कुमांऊनी बंदना देवी भगवती मैया और कत्थक नृत्य पर आधारित हिंदी- बंदना मां सरस्वती शारदे की बंदना के साथ कार्यक्रम को प्रारम्भ किया गया । कु.दिव्या पाटनी-राम,कु.लता बाफिला-लक्ष्मण,कु.गरिमा पाटनी-सीता,कु.कशिश रावत भरत,कु.मेघना पाण्डे शत्रुघ्न, मनीष तिवारी-दशरथ ,कु.मिनाक्षी जोशी-कौशिल्या,कु.तनिषा गोस्वामी-सुमिमत्रा,कु.कांजल-कैकेई,कु.अंजू-मंथरा एवं राजेन्द्र तिवारी सभासद के मार्गदर्शन में उनके कलाकारों द्वारा किया गया श्रवण भक्ति मंचन ने दर्शकों का सबका मन मोह लिया ।
इस अवसर पर कमल पालिवाल,श्रीमती सीमा कर्नाटक,श्रीमती कविता पाण्डे,श्रीमती कंचन पाण्डे,श्रीमती अंजली राठौर,श्रीमती पूजा बगडवाल,श्रीमती निलीमा जोशी,मनीष जोशी,दिनकर पाण्डे,योगेश जोशी कमेटी के अध्यक्ष देबेन्द्र प्रसाद कर्नाटक,सचिव हेम जोशी,श्री अखिलेशसिंह थापा निदेशक, हृदयेश तिवारी,डा.गिरीश चन्द्र जोशी वरिष्ठ कोषाध्यक्ष, आदि मौजूद थे ।