Almora— ministiyal karmiyo ne kala feeta bandhkar jataya virodh
अल्मोड़ा, 12 जनवरी 2021
अल्मोड़ा (Almora) शिक्षा निदेशालय के उपेक्षात्मक रवैये के कारण मंडल के पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार आज मिनिस्ट्रीयल कर्मियों द्वारा काला फीता बांधकर विरोध जताया गया।
अल्मोड़ा (Almora) में इस शिला में मूर्छित होकर गिर पड़े थे स्वामी विवेकानंद, एक मुस्लिम फकीर ने की थी उनकी मदद
वक्ताओं ने कहा कि विभाग द्वारा अभी तक मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति हेतु गोपनीय आख्या आमंत्रित नहीं मांगी गई है, जबकि भर्ती वर्ष के 6 महीने बीत गए हैं। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी व प्रधान सहायक के पद पर पदोन्नति संशोधन नहीं किए जाने पर कुमाऊं मण्डल में रोष व्याप्त है।
कहा कि विभाग द्वारा पदोन्नति स्थानांतरण व समायोजन में काउंसिलिंग भी नहीं की जा रही है, जिससे विभाग के अधिकारियों द्वारा मनमानी तैनाती की जा रही है। राज्य सूचना आयोग में भी विभाग के खिलाफ अपील की गई है और यह तथ्य उद्घाटित हुए हैं कि विभाग द्वारा शिथिलीकरण व समय से पदोन्नति नहीं करके 600 से अधिक पदोन्नति बाधित की गई और लापरवाही से भी सबक नही ले रहे है।
मंडलीय सचिव धीरेंद्र कुमार पाठक ने कहा कि वादा खिलाफी के विरुद्ध विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कल यानि 13 जनवरी को एक घंटे का सांकेतिक धरना—प्रदर्शन किया जाएगा। जिसके बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी के माध्यम से शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भेजा जाएगा।
Almora- कटारमल सूर्य मंदिर (Katarmal Sun Temple) में मनाया गया सूर्य पर्व
काला फीता कार्यक्रम में मंडलीय सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक, मंडलीय उपाध्यक्ष बलवीर सिंह भाकुनी, जिला अध्यक्ष अल्मोड़ा पुष्कर सिंह भैसोड़ा, हेमन्त, अर्जुन नेगी, राम सिंह गैड़ा, भगवान राम, कमल बिष्ट, गोविन्द मेहता, गोविन्द रावत, मनोज कांडपाल, गोपाल, तनुजा, संजीव बिष्ट, सुरेश चंद्र जोशी, हयात जैम्याल, पान सिंह मेर, नरेन्द्र नेगी, मो हारून, मदन लाल, चंपा शर्मा, पूनम आदि मौजूद थे। जिला मंत्री राजकीय शिक्षक संघ भूपाल सिंह चिलवाल ने समर्थन दिया।