07 मई 2021
सोमेश्वर। वरिष्ठ पत्रकार कुंवर भाकुनी की माता कमला देवी का आज 99 वर्ष की उम्र में उनके पैतृक आवास ग्राम खीराकोट चनौदा अल्मोडा (Almora) में निधन हो गया। कमला देवी खीराकोट गांव सहित चनौदा क्षेत्र में सबसे उम्र दराज महिला थी।
यह भी पढ़े….
मानवीय पहलू- बुखार से तप रहा था बुजुर्ग, गांव वाले भयभीत तब पुलिस (Police) पहुंची डोली लेकर
कमला देवी का अंतिम संस्कार सोमेश्वर के श्मशान घाट में किया गया जहां उनके पुत्रों भुवन चंद्र सिंह भाकुनी, त्रिलोक भाकुनी, कुंवर भाकुनी और पौत्र भरत भाकुनी ने मुखाग्नि दी। कमला देवी अपने पीछे 4 पुत्रों और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं।
यह भी पढ़े….
अल्मोड़ा में हर शनिवार व रविवार को लगेगा पूर्ण कर्फ्यू (Corona Curfew), बाजार खुलते की समय सीमा भी घटाई
Almora- नहीं रहे शिक्षक अनिल पुनेठा, कोविड अस्पताल में ली अंतिम सांस
उनकी शव यात्रा में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट कृष्ण सिंह बिष्ट, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष रणजीत नयाल, पत्रकार भूपाल बोरा, नरेन्द्र मोहन नयाल, दिनकर जोशी, जगत सिंह बोरा, हीरा भाकुनी, बहादुर बोरा, हरीश भाकुनी, केशर सिंह दोसाद, आनन्द सिंह, राजू बोरा, गिरीश चन्द्र जोशी आदि लोग सम्मिलित हुए। उनके निधन पर जनपद के सभी पत्रकारों ने भी शोक जताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।
यह भी पढ़े….
Uttarakhand- विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री की स्वीकृति मिली, जानें योजनाएं
कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos