Almora- पत्रकार नसीम को भातृशोक

अल्मोड़ा,25 अक्टूबर 2021 पत्रकार नसीम अहमद के बड़े भाई हसमत अली का निधन हो गया है। वह 48 वर्ष के थे और उन्होनें बिजनौर जिले…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

ल्मोड़ा,25 अक्टूबर 2021

पत्रकार नसीम अहमद के बड़े भाई हसमत अली का निधन हो गया है। वह 48 वर्ष के थे और उन्होनें बिजनौर जिले के शेरकोट में अपने आवास में अंतिम सांस ली।


वह पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। नसीम के बड़े भाई हसमत अली के निधन पर जिला पत्रकार संघ अल्मोड़ा के महासचिव राजेंद्र रावत ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।