Almora: Journalist Kamlesh Kanwal got married, journalists congratulated
अल्मोड़ा, 09 दिसंबर 2022-पत्रकार कमलेश कनवाल शुक्रवार को वैवाहिक बंधन में बंध गए है।
लोअर माल रोड में सांगा कॉटेज में हिंदू रीति रिवाजों के साथ उनका विवाह मल्ला जोशी खोला निवासी ममता पुत्री बीएल के साथ हुआ।
इस मौके पर उनके कुटंबीजनों, पारिवारिक मित्रों व रिश्तेदारों समेत राजनीतिक, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पत्रकारों ने विवाह समारोह में शिरकत कर नव युगल को बधाई दी और दोनों के सुखमय दामपत्य जीवन की कामना की।
खत्याड़ी निवासी कमलेश कनवाल वर्तमान में दैनिक अखबार हिन्दुस्तान अल्मोड़ा में कार्यरत है। उनकी पत्नी ममता वर्मा शिक्षिका के पद पर कार्यरत है।