अल्मोड़ा, चिनियानौला,द्धाराहाट और भिक्यासैन नगर निकाय चुनाव अपडेट अल्मोड़ा। विगत 18 नवंबर को वोटिंग के बाद आज निकाय चुनावों का परिणाम आयेगा। इसके लिये मतगणना…
अल्मोड़ा, चिनियानौला,द्धाराहाट और भिक्यासैन नगर निकाय चुनाव अपडेट
अल्मोड़ा। विगत 18 नवंबर को वोटिंग के बाद आज निकाय चुनावों का परिणाम आयेगा। इसके लिये मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू हो गई। मतगणना स्थलों पर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। ओर बगैर पास के कोई भी व्यक्ति प्रवेश नही कर पायेगा। मतगणना को लेकर प्रत्याशी और उनके समर्थकों में बैचैनी और उत्साह देखा जा रहा है।
अल्मोड़ा में भी नगर पालिका चुनाव के बाद आज मतगणना स्थल जीआईसी में मतगणना शुरू हो गयी है। पहले वार्ड की मतगणना हो रही है इसके बाद अध्यक्ष पद के लिये वोटो की गिनती शुरू होगी। अल्मोड़ा आरओ विवेक राय की उपस्थिति में 13 टेबलों में मतगणना की जा रही है। इसके लिये 144 कर्मचारियों की तैनाती की गयी है।