अल्मोड़ा में विकास प्राधिकरण के खिलाफ जारी है प्रदर्शन, लोगों ने कहा अव्यवहारिक है विकास प्राधिकरण

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध जारी है।सर्वदलीय संघर्ष समिति हर मंगलवार को अपना धरना प्रदर्शन कर रही है। आंदोलनकारियों का कहना है कि…

pradhikaran 1
अल्मोड़ा – डाडीए को लेकर यह कहते हैं ग्रामीण

अल्मोड़ा।अल्मोड़ा में जिला विकास प्राधिकरण का विरोध जारी है।सर्वदलीय संघर्ष समिति हर मंगलवार को अपना धरना प्रदर्शन कर रही है। आंदोलनकारियों का कहना है कि अल्मोड़ा जैसे पहाड़ी जिले में विकास प्राधिकरण अप्रसांगिक है। जनता इस जनविरोधी डीडीए का विरोध कर रही है लेकिन सरकार लगातार उनकी मांगों का अनसुनी कर रही है। मंगलवार को भी कई वरिष्ठ नागरिक और स्थानीय लोग धरने में बैठे और सरकार से विकास प्राधिकरण को तत्काल रद्द करने की मांग की। इस मौके पर नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, अर्बन बैंक के अध्यक्ष आनंद बगडवाल,प्रताप सिंह सत्याल, आनंद सिंह ऐरी,पूर्व विधायक मनोज तिवारी,पीतांबर पांडे, राजीव कर्नाटक, दीपांशु पांडे,पूरन रौतेला,मनोज पाठक,तारा चन्द्र जोशी,हेम तिवारी, राजू गिरी सहित अनेक लोग धरने में मौजूद रहे।

pradhikaran 1