ब्रेकिंग— अल्मोड़ा जिला अस्पताल में भर्ती मरीज निकला कोरोना (corona)पॉजिटिव

अल्मोड़ा, 17 अक्टूबर 2020अल्मोड़ा। यहां पं हरगोविंद पंत जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की कोरोना (corona) रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को निमोनिया की शिकायत…

अल्मोड़ा, 17 अक्टूबर 2020
अल्मोड़ा। यहां पं हरगोविंद पंत जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की कोरोना (corona)
रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मरीज को निमोनिया की शिकायत के बाद गुरूवार को अस्पताल भर्ती कराया गया था।


जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों का रैपिड टेस्ट किया गया। जिसमें एक मरीज की कोरोना रिपोर्ट (corona)
पॉजिटिव पाई गई है।


पं हरगोविंद पंत जिला अस्पताल प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरसी पंत ने इसकी पुष्टि की है। बताया कि मरीज को निमोनिया की शिकायत के बाद बीते गुरूवार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भर्ती मरीज नगर क्षेत्र का रहने वाला है और उसकी आयु 60 वर्ष है। पीएमस डॉ पंत ने बताया कि संक्रमित मरीज को बेस अस्पताल परिसर स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।


जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और स्टाफ में हड़कंप मचा हुआ है।