Almora- जागेश्वर मंदिर प्रबंधन समिति के अधीन होगा झांकरसैम मंदिर, पढ़ें पूरी खबर

Almora- Jhankarsam Temple will be under Jageshwar Temple Management Committee अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2021झांकरसैम मंदिर का संचालन अब जागेश्वर (Almora) मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा किया…

almora

Almora- Jhankarsam Temple will be under Jageshwar Temple Management Committee

अल्मोड़ा, 19 जनवरी 2021
झांकरसैम मंदिर का संचालन अब जागेश्वर (Almora) मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा किया जाएगा। जल्द ही मंदिर में अवस्थापना समेत कई कार्य कराएं जाएंगे डीएम ने इसके लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में आज मन्दिर प्रबन्धन समिति की बैठक कलक्ट्रेट में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि झाॅकरसैम मन्दिर का संचालन जागेश्वर (Almora) मन्दिर प्रबन्धन समिति के अधीन किया जायेगा इस हेतु उनके द्वारा झाॅकरसैम मन्दिर के पुजारियों, स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों की बैठक कर ली गयी है जिसके सुझाव प्राप्त करते हुए वहां पर कई कार्य कराये जायेंगे।

उन्होंने कहा कि झाॅकरसैम को मन्दिर प्रबन्धन समिति से जोड़ते हुए वहां पर अवस्थापना कार्यों सहित अन्य कार्य किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि वहां पर बिजली, पानी, मन्दिर को जाने वाले मार्ग आदि को दुरुस्त करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल्दी ही जागेश्वर में एक माॅडल गौशाला का निर्माण किया जायेगा इसके लिए प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि इसकी डीपीआर तैयार कर ली गयी है जल्दी से जल्दी इसके निर्माण कार्य करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

जागेश्वर (Almora) क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण हेतु वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि साप्ताहिक रूप से वाहन कूड़ा एकत्रित करते हुए उसे डपिंग जोन में डालेगा। इस दौरान डीएम ने जागेश्वर के सीवर लाईन निर्माण कार्य, धर्मशाला निर्माण के कार्य, मोक्षदाह हरित शवदाह प्रणाली को विकसित किये जाने व जटागंगा के उद्गम स्थल का सौन्दर्यकरण आदि कार्यों की अद्यतन प्रगति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।

शिक्षा विभाग (Education Department) से बड़ी खबर- 1 फरवरी से इन कक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल!

इस बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, तहसीलदार कुलदीप पाण्डे, प्रबन्धक भगवान भटट, पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे, उपाध्यक्ष गोविन्द गोपाल, पुजारी प्रतिनिधि भगवान चन्द्र भटट, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे, अधिशासी अभियन्ता जल निगम केडी भट्ट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/