अल्मोड़ा (Almora), 27 मई 2021- राष्ट्रीय जन सेवा समिति का कोरोना काल में अभियान जारी है। गुरूवार को समिति ने ग्रामीण इलाकों में लोगों को आक्सीमीटर, स्टीमर, सैनिटाइजर, मास्क आदि का वितरण किया।
समिति की ओर से अध्यक्ष शोभा जोशी और महासचिव प्रकाश रावत ने भैंसियाछाना विकासखंड पेटशाल, दियारी, कांचुला, खांकरी, कटधारा, कलैन, सल्ला भाटकोट, नौगांव, बेलवालगांव नैनी, बाराकोट क्षेत्र में जरुरतमंदों को निःशुल्क 40 ऑक्सीमीटर प्रदान किए।
यह भी पढ़े…..
Almora- इन युवाओं ने किया ऐसा काम, सभी कर रहे तारीफ
इसके अलावा 200 स्टीमर, 500 मिली के सौ सैनिटाइजर के अलावा मास्क भी वितरित किए गए। इस दौरान लोगों को ऑक्सीमीटर के प्रयोग की जानकारी भी दी गई। समिति ने ग्रामीणों से कोरोना-19 की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जन जागरुकता से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है। उन्होंने भविष्य में जरुरतमंदों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़े…..
Almora- पूर्व दर्जा मंत्री कनार्टक ने जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री
इधर नगर क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात पुलिसों के लिए चाय और जलपान की व्यवस्था समिति की ओर से की जा रही है।