अल्मोड़ा- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारम्भ चैघानपाटा से हरी झण्डी दिखाकर किया। यह रैली चैघानपाटा से नन्दादेवी प्रांगण तक निकाली गयी। रैली को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2019 में जनसंख्या स्थिरीकण पखवाड़ा की थीम ‘‘परिवार नियोजन से निभाएं जिम्मेदारी, माॅ और बच्चे के स्वास्थ्य की पूरी तैयारी‘‘ को सार्थक करने हेतु लोगो में अधिक से अधिक जागरूकता लाने पर बल दिया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.विनिता शाह ने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सालयों में शल्यक दल द्वारा शिविर के माध्यम से परिवार कल्याण काउन्सिलिंग एवं नसबन्दी आदि की सुविधायें प्रदान की जा रही है। इस कार्यक्रम में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. योगेश पुरोहित, डा. सविता हयाॅंकी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दीपक भटट, एनएचएम हिमांशु मस्यूनी, संजय जोशी, रवि मिश्रा, गोकुलानन्द जोशी,योगेश जोशी, एडम्स गर्ल्स इण्टर कालेज, जीआईसी, एएनएमटीसी एवं समस्त शहरी क्षेत्र की आशा एवं नोडल अध्यापकों द्वारा रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया।
अल्मोड़ा में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े के तहत निकाली जागरुकता रैली,डीएम ने की यह अपील
अल्मोड़ा- जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने 11 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित होने वाले जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का शुभारम्भ चैघानपाटा से हरी झण्डी दिखाकर…