बारिश भी नहीं डिगा सकी आस्था के उत्साह को,जन्माष्टमी के कार्यक्रमों में झूमें दर्शक

यहां देखें वीडियो अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों की धूम मची हुई है| सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से नंदा देवी में गुरुवार…

यहां देखें वीडियो

IMG 20190822 214513

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के कार्यक्रमों की धूम मची हुई है| सर्वदलीय महिला संस्था की ओर से नंदा देवी में गुरुवार को फूलों की रास लीला व कृष्ण सुदामा प्रसंग का नृत्य पेश किया खराब मौसम के बावजूद भारी संख्या में दर्शक यहां पहुंचे थे आयोजकों के मुताबिक कल महिलाओं की मटका फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा| बारिश के चलते यहां सांस्कृतिक जुलूस का आयोजन नहीं हो पाया लेकिन अन्य सांस्कृतिक टीमों नें शानदार प्रस्तुतियां देकर खूब वाहवाही बटोरी| इस मौके पर मीना भैसोड़ा, गीता मेहरा,लता पांडे, किरन पंत, राधा बिष्ट, किरन साह, लीला बोरा, नंदादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा, पुजारी पंडित हरीश जोशी, पंकज वर्मा आदि मौजूद थे| शुक्रवार को महिलाओं के लिए आयोजित दही हांडी फोड़ प्रतियोगिता मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगी|

IMG 20190822 214443
IMG 20190822 214357 1