टीम त्रिलोचन बनाएगी अल्मोड़ा जनाधिकार मंच, रविवार को अस्तित्व में आएगा मंच

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा में रविवार को  जनाधिकार मंच अस्तित्व में आ जाएगा | टीम त्रिलोचन इस मंच की अगुवाई करेगी| टीम ने जनसरोकारों से ताल्लुक रखने…

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा में रविवार को  जनाधिकार मंच अस्तित्व में आ जाएगा | टीम त्रिलोचन इस मंच की अगुवाई करेगी| टीम ने जनसरोकारों से ताल्लुक रखने वालों से इस मौके पर उपस्थित रहने की अपील की है|
नगर पालिका में अध्यक्ष पद पर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले त्रिलोचन जोशी व उनके साथी इस मंच का गठन कर रहे हैं|
उन्होंने बताया कि रविवार को दिन में १ बजे से लिंक रोड स्थित होटल मिलम इन में जन सरोकारों की उचित पहल के लिए एक गॆर राजनैतिक मंच का गठन किया जा रहा है।
जिसका नाम अल्मोड़ा जन अधिकार मंच रखा गया है |
उन्होंने कहा कि जन सरोकारों एंव जनता के अधिकारों के लिए मंच के माध्यम से शासन प्रशासन के सामने आवाज उठाई जायेगी।