सड़क किनारे नाली में फंसा ट्रक, अल्मोड़ा सेराघाट मार्ग में लगा लंबा जाम

धौलछीना सहयोगी। अल्मोड़ा सेराघाट मोटर मार्ग में लिगुड़ता के पास सड़क किनारे ट्रक फंसने से जाम लग गया है। दरअसल टेलीकाँम कंपनी द्वारा ओएफसी लाइन…

IMG 20190209 WA0053

धौलछीना सहयोगी। अल्मोड़ा सेराघाट मोटर मार्ग में लिगुड़ता के पास सड़क किनारे ट्रक फंसने से जाम लग गया है। दरअसल टेलीकाँम कंपनी द्वारा ओएफसी लाइन बिछाने के लिए सड़क किनारे नाली खोदी जा रही है जिसमें कल रात से एक ट्रक दूसरी वाहन को पास देने में नाली में धंस गया। जिस कारण बड़े वाहन आर पार नहीं हो पा रहे हैं। रोडवेज़ की बस भी जाम में फंसी है लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है |सरक सरक कर वाहन निकल रहे हैं |