Almora- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पहुंचे जिला कारागार,जानी कैदियो की समस्याएं

अल्मोडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने जिला कारागार अल्मोड़ा का दौरा कर सभी कैदियो की समस्या को सुना। साथ…

IMG 20211128 WA0003

अल्मोडा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने जिला कारागार अल्मोड़ा का दौरा कर सभी कैदियो की समस्या को सुना। साथ ही उन्होंने कैदियों को सौदा अभिवाक, जमानत व उनके अन्य अधिकार के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कैदियों से मामले की पैरवी हेतु अधिवक्ताओं की उपलब्धता को जाना तथा आरोप सिद्ध कैदियों से की गई अपीलों की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी बैरकों व भोजन कक्ष का निरीक्षण कर कमियों को जल्द से जल्द दूर करने का निर्देश दिए।

उन्होंने जेल प्रशासन को साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया तथा खाना पकने हेतु LPG की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया।