अल्मोड़ा:: जगत मोहनी फाउंडेशन ने पहाड़ के प्रसिद्ध उद्योगपति जगत सिंह बिष्ट को जयंती पर किया याद

Almora: Jagat Mohani Foundation remembered the famous industrialist of the mountain on his birth anniversary अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2024- अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी स्वर्गीय…

Screenshot 20240204 103508

Almora: Jagat Mohani Foundation remembered the famous industrialist of the mountain on his birth anniversary

अल्मोड़ा, 04 फरवरी 2024- अल्मोड़ा के प्रतिष्ठित होटल व्यवसायी स्वर्गीय जगत सिंह बिष्ट की 90वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया।
होटल शिखर परिसर में जगत मोहनी फाउंडेशन एवं होटल शिखर की ओर से आयोजित इस समारोह में स्वर्गीय जगत सिंह बिष्ट को याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
समारोह में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।और लोक कलाकारों के माध्यम से पर्वतीय लोक कला की शानदार प्रस्तुति हुई। कलाकारों ने कुमाउंनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों भी प्रस्तुत कीं।
समारोह में स्व. बिष्ट के जीवन संघर्षों पर प्रकाश डाला गया और कहा कि उन्होंने असुविधाओं के दौर में पहाड़ में कुछ नया करने व जनसेवा की सीख दी।
इस कार्यक्रम में लोक कलाकार कृष्ण मोहन बिष्ट “नंदा” को सम्मानित किया गया। साथ ही रंगकर्मी नवीन बिष्ट, नारायण थापा, दयानंद कठेत, राधा तिवारी का भी सम्मान किया गया।
इस कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, फाउंडेशन की अध्यक्ष मोहनी बिष्ट, उपपा अध्यक्ष पीसी तिवारी, होटल शिखर के प्रबंधक राजेश बिष्ट, अर्बन बैंक के महाप्रबंधक पीसी तिवारी, नीरा बिष्ट, पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी, पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डा. जेसी दुर्गापाल, उपपा के पीसी तिवारी, खीम सिंह बिष्ट, सपना नयाल, लता तिवारी, रोशनी वालिया, गोकुल रावत, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, विनीत बिष्ट, मोहन कांडपाल, डा. देव सिंह पोखरिया समेत अनेक गणमान्य लोग शामिल हुए।