राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में अल्मोड़ा के यश तिवारी, शुभम ठाकुर तथा हिमानी बोरा ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

अल्मोड़ा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद अल्मोड़ा के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा।…

IMG 20221128 WA0005

अल्मोड़ा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वाधान में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव में जनपद अल्मोड़ा के छात्र छात्राओं का दबदबा रहा। जिला समन्वयक विनोद कुमार राठौर ने बताया कि दिनांक 23 नवंबर से 26 नवंबर तक खालसा इंटर कॉलेज हल्द्वानी में राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के बाल वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में दो छात्रों द्वारा प्रथम स्थान तथा जूनियर वर्ग में एक छात्रा द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। सीनियर वर्ग में राजकीय इंटर बसेड़ी सल्ट के छात्र यश तिवारी ने ‘हमारे लिए गणित’ में प्रथम स्थान राजकीय इंटर कॉलेज पटल गांव चौखुटिया के छात्र शुभम ठाकुर द्वारा ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ में प्रथम स्थान तथा विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के छात्र मानस बिष्ट द्वारा ‘परिवहन एवं नवाचार’ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया गया।

वहीं जूनियर वर्ग में अटल उत्कृष्ट विद्यालय कनरा की छात्रा हिमानी बोरा द्वारा ‘स्वास्थ्य एवं स्वच्छता’ में प्रथम स्थान इंटर कॉलेज सिनार के बाल वैज्ञानिक हर्षित बिष्ट द्वारा ‘परिवहन और नवाचार’ में तृतीय स्थान तथा नवप्रभात पब्लिक स्कूल बसभीड़ा चौखुटिया की छात्रा कुमारी तनीषा आर्या द्वारा ‘पर्यावरण अनुकूलन सामग्री’ में तृतीय स्थान प्राप्त किया गया। राज्य विज्ञान महोत्सव में जनपद अल्मोड़ा के बाल वैज्ञानिकों के प्रदर्शनों को निर्णायक छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों तथा आम जनता द्वारा काफी सराहा।

जनपद अल्मोड़ा के बाल वैज्ञानिकों इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी अल्मोड़ा वंदना, मुख्य शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण, नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी पुष्कर लाल, प्रकाश जंगपांगी, प्रेमा बिष्ट, हरीश रौतेला, हरेंद्र साह, शैलेंद्र चौहान, श्याम सिंह बिष्ट, वंदना रौतेला, विनय कुमार, दिगंबर आर्य, सुरेश आर्य, मिनिस्टीरियल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह भैसोडा, जिला विज्ञान समन्वयक विनोद कुमार राठौर आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ-साथ बाल वैज्ञानिकों की उज्जवल भविष्य की कामना की है।