Almora: In KV Almora, children watched the broadcast of the discussion program on the examination, heard the Prime Minister’s address
अल्मोड़ा, 01 अप्रैल 2022- केंद्रीय विद्यालय अल्मोड़ा में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
यह परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का पांचवां संस्करण था। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को समस्त छात्रों तक पहुंचाने के लिए विद्यालय के अलग-अलग कक्षों में बैठक व्यवस्था की गई।
जिसमें प्रोजेक्टर के माध्यम से आईसीटी के द्वारा छात्रों को परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम दिखाया गया। प्रधानाचार्य डा. माला तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री द्वारा देश विदेश के छात्रों और अभिभावकों से संवाद किया गया।
प्रधानमंत्री ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020ए खेलकूद का महत्व , मन को एकाग्र करने, स्वयं की ऊर्जा को संचित करने आदि विषयों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए।
बताया कि प्रधानमंत्री ने केवल छात्रों का मार्गदर्शन ही नहीं किया बल्कि शिक्षकों और अभिभावकों को भी बताया की उन्हें छात्रों की क्षमताओं को समझना चाहिए तथा उन पर कोई मानसिक दबाव नहीं बनाना चाहिए। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद छात्रों से कार्यक्रम की प्रतिक्रिया ली गई जिसमें छात्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के संवाद को सुनकर उन्हें नई प्रेरणा प्राप्त हुई है और परीक्षाओं के प्रति उनका दृष्टिकोण परिवर्तित हुआ हैं।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों में एक नया उत्साह और जोश दिखाई दिया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ.माला तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों का मानसिक तनाव कम होगा। यह कार्यक्रम छात्रों के साथ साथ शिक्षकों और अभिभावकों के लिए भी लाभप्रद है।