पहले नवरात्र के दिन भक्तिभाव में तल्लीन हुआ अल्मोड़ा,चौघानपाटा में भव्य कलश यात्रा के साथ पंडाल में ​बैठाई गई दुर्गा, नगर में 10 स्थानों पर बने हैं दुर्गा पंडाल

पहले नवरात्र के दिन भक्तिभाव में तल्लीन हुआ अल्मोड़ा,चौघानपाटा में भव्य कलश यात्रा के साथ पंडाल में ​बैठाई गई दुर्गा, नगर में 10 स्थानों पर बने हैं दुर्गा पंडाल

collage photo nav durga

यहां देखें वीडियो

gangola mukalla almora me durga
photo- गंगोला मुहल्ला में स्थापित दुर्गा पंडाल
choughanpata durga
photo-चौघानपाटा में दुर्गा पंडाल

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा नगर में नवरात्र के शुरूआत के दिन दुर्गा पंडालों में प्राण प्रतिष्ठा करने और भजन कीर्तनों की धूम रही। यहां पूरे नवरात्र भर दुर्गा प्रतिमाओं की पूजा अर्चना की जाएगी। आठ अक्टूबर को विधि विधान के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।

choughanpata kalash yatra


नगर में गंगोला मोहल्ला,चौघानपाटा,नंदादेवी,राजपुरा,लक्ष्मेश्वर,पातालदेवी,धारानौला, दुगालखोला,खत्याड़ी, और ढूंगाधारा में दुर्गा पंडालों का निर्माण किया गया है। सभी स्थानों पर जन कल्याण और कुशलता की कामना के साथ दुर्गा प्रतिमाओं में प्राण प्रतिष्ठा की गई। चौघानपाटा में दुर्गा महोत्सव समिति की ओर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो सिद्ध नौला पहुंची और वहां से दोबारा कार्यक्रम स्थल तक पहुंची।भक्तिभाव में तल्लीन श्रद्धालू नाचते झूमते कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे जहां भजन कीर्तनो का आयोजन किया गया। इस मौके पर समिति के हेम चन्द्र तिवारी, मनीष जोशी,परितोष जोशी,भैरव गोस्वामी, पूरन रौतेला,अमित जोशी, अजय वर्मा,संजय कांडपाल, ललित जोशी, लीला बोरा,लीला अधिकारी सहित अनेक श्रद्धालू मौजूद थे।