अल्मोड़ा— आवश्यक सेवाओं की आड़ में अवैध गांजा (Illegal hemp) की तस्करी, दो दबोचे

अल्मोड़ा, 06 मई 2020लॉक डाउन (Lock Down) में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु अनुमति प्राप्त वाहनों की आड़ में नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी…

salt

अल्मोड़ा, 06 मई 2020
लॉक डाउन (Lock Down) में आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु अनुमति प्राप्त वाहनों की आड़ में नशीले व मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है. पुलिस ने अवैध गांजा (Illegal hemp) की तस्करी कर रहे दो युवकों को दबोचा है. पकड़ी गई अवैध गांजा (Illegal hemp) की कीमत कुल 49500 रुपये तक आंकी जा रही है.

मामला बीते मंगलवार का है. सल्ट पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने टुकरा सल्ट के पास वाहन संख्या- यूके-18 एमसीए-5152 पिकअप की चेकिंग की. जिसमें सवार अरशद पुत्र हामिद अली व इरशाद पुत्रद ताहिर निवासी हुसैन गार्डन गुलरघट्टी रामनगर के कब्जे से कुल 9.900 किलोग्राम अवैध गांजा (Illegal hemp) बरामद की गई. जिसकी कीमत साढ़े 49 हजार रुपये तक आंकी जा रही है.

थानाध्यक्ष सल्ट धीरेन्द्र पन्त (Dhirendra Pant) ने बताया कि लाॅक डाउन (Lock Down) के नियमों का पालन कराये जाने हेतु लगातार वाहनों की चेकिंग की जा रही है. उक्त दोनों आरोपी आवश्यक वस्तुओं के परिवहन हेतु अनुमति प्राप्त पिकअप में अवैध गांजा (Illegal hemp) के साथ पकड़े गए. दोनों के​ खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है. वाहन को सीज कर दिया गया है.

टीम में सल्ट थाना में तैनात एसआई चन्द्र सिंह, कांस्टेबल संजू कुमार, कैलाश जोशी, एसओजी के कांस्टेबल मनमोहन सिंह, भूपेन्द्र पाल आदि मौजूद थे.