छह करोड़ से अधिक का है वसूली लक्ष्य
अल्मोड़ा, 9 मार्च 2021
बकाया वसूली के लिए ऊर्जा निगम ने कमर कस ली है। मार्च में ऊर्जा निगम को करीब छह करोड़ का बकाया वसूलना है। इसके लिए विभाग अब गुरुवार से जिले के विभिन्न स्थानों में शिविर आयोजित करेगा। इसके लिए विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है।
मार्च में छह करोड़ की वसूली का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अब विभाग ने कमर कस ली है।
विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि गुरुवार से 29 मार्च तक जिले के अलग-अलग स्थानों पर शिविर आयोजित कर विभाग बकाया की वसूली की जाएगी। बताया कि हर रोज सुबह 10 बजे से 4 बजे तक वसूली अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी बिल जमा नहीं करने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ईई कन्हैया जी मिश्रा ने बताया कि शिविर लगाकर बकाया की वसूली की जाएगी।
अधिशासी अभियंता कन्हैया जी मिश्रा
इस तिथि को यहां लगेंगे शिविर
10 मार्च कर्नाटकखोला,बाड़ीबगीचा
11 मार्च एनटीडी,आफिसर्स कॉलोनी
12 मार्च एडम्स, सुखियाथल, ताकुला कमुवाकूला
13 मार्च हवालबाग, ढुगांधारा
14 मार्च खोल्टा, दुगालखोला, गोल मार्केट, दलबैंड, लमगड़ा, मेलगांव
15 मार्च खत्याड़ी, रामलीला ग्राउंड, चौक बाजार, बाड़ेछीना, धौलादेवी,
16 मार्च शक्तिसदन, पीडब्लूडी, चीफ आफिस, पनुवानौला, जागेश्वर
19 मार्च पातलीबगड़
20 मार्च इटौला
21 मार्च थाना बाजार, नौला, पनुवानौला, ताकुला,
22 मार्च शीतलाखेत, कौसानी, बाड़ेछीना, लमगड़ा, डुंगरा,
23 मार्च धामस, कचहरी बाजार,चलनीछीना, खेती, मेलकांडे,
24 मार्च चांण, खुंट, लमगड़ा, पनुवानौला, जैंती,
25 मार्च महतगांव, बसंतपुर
26 मार्च ज्योली, धौलादेवी, बाड़ेछीना,
27 मार्च कठपुड़िया, जैती,
28 मार्च सुयालबाड़ी, जैंती,
29 मार्च कोसी, ताकुला, लमगड़ा गुरुड़ाबाज