Almora- अंगीठी की गैस लगने से पति ने तोड़ा दम, पत्नी ही हालत गंभीर

उत्तराखण्ड में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं और ठंड से बचने के लिये लोग हीटर और आग का सहारा ले रहे है।…

उत्तराखण्ड में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं और ठंड से बचने के लिये लोग हीटर और आग का सहारा ले रहे है। कई बार ऐसा देखने में आया है कि लापरवाही के कारण लोगों की जान पर बन जा रही है। ऐसा ही एक मामला Almora से सामने आया है जहां अंगीठी की गैस लगने से ​पति ने दम तोड़ दिया। इससे पहले भी चंपावत में इस तरह की एक घटना सामने आ चुकी है।


यह मामला कोट्यूड़ा गांव का हैं। यहां अंगीठी की गैस लगने से पति की घर पर ही मौत हो गयी जबकि पत्नी को गंभीर हालत में अस्पताल भर्ती कराया गया हैं।


जानकारी के अनुसार कोट्यूड़ा गांव के किशन राम और उसकी पत्नी ने शनिवार को अंगीठी जलायी और दरवाजा बंद कर
सो गये। सुबह 9 बजे तक जब घर से कोई बाहर नही निकला तो आस पास के लोगों ने यह सूचना ग्रामीणों और ग्राम प्रधान भुवन चंद्र आर्या को दी।

सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान उसके घर में पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दरवाजे को तोड़ा तो अंदर देखकर सबके होश उड़ गये। घर के अंदर किशन राम और उसकी पत्नी लेटे हुए दिखाई दिये। ग्रामीणों के अनुसार किशन राम की मौत हो चुकी थी जबकि उसकी पत्नी बेसुध अवस्था में थी। आनन फानन में किशन राम की पत्नी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही हैं।