सम्मान समारोह के अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा उनकी सभी समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए उनका निस्तारण किया गया है जो कि सराहनीय है। उन्होंने आगे भी इसी तरह सहयोग देने की अपेक्षा की। इस दौरान एसोसिएशन द्वारा एक माॅगपत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमें विभिन्न माॅगें सम्मिलित थी। जिलाधिकारी ने माॅगपत्र पर उचित कार्यवाही का आश्वासन एसोसिएशन के पदाधिकारियों को दिया।
अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि उनका हमेशा प्रयास रहेगा कि जनपद को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित किया जाय। पर्यटन के माध्यम से विभिन्न आय के स्रोतो व स्थानीय लोगो को रोजगार के साधन उपलब्ध कराया जाय।