Almora- होटल की नौकरी छोड़ अपनाया स्वरोजगार, आज लाखों कमा रहे है सल्ट के रविंद्र

सल्ट (अल्मोड़ा), 15 अप्रैल 2021- अल्मोड़ा (Almora)। उत्तराखंड में पलायन भले ही एक बड़ी समस्या के रूप में उभरा हो, लेकिन तमाम लोग ऐसे भी…

almora

सल्ट (अल्मोड़ा), 15 अप्रैल 2021- अल्मोड़ा (Almora)। उत्तराखंड में पलायन भले ही एक बड़ी समस्या के रूप में उभरा हो, लेकिन तमाम लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने वापस लौट अपनी माटी से जुड़कर तरक्की की नई इबारत लिख डाली। इन्हीं में एक हैं रविंद्र सिंह रावत।

यह भी पढ़े….

Almora- जिला मिष्ठान्न विक्रेता संघ ने अचानक लगाये कोविड कर्फ्यू पर जताई नाराजगी

रिवर्स पलायन का उदाहरण बने रविंद्र ने उत्तराखंड लौटकर यहां स्वरोजगार के जरिये खुद की तकदीर लिखने की ठानी और कड़ी मेहनत व लगन की बदौलत उन्हें सफलता भी मिली। यही कारण है कि आज वह लाखों का व्यापार करते है।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

Almora- कैमुना क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के सीएमडी की जमानत अर्जी खारिज, पढ़ें पूरी खबर

जी हां, हम बात कर रहे है अल्मोड़ा जिले के सल्ट ब्लाक निवासी रविंद्र सिंह रावत की। रविंद्र ने वर्ष 2013 में मरचूला-डोटियाल मोटर मार्ग में प्रेमनगर, मौलेखाल में अपना खुद का ‘रबिया होटल’ के नाम से प्रतिष्ठान खोला। इससे पहले वह जयपुर, राजस्थान में एक होटल में काम किया करते थे।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- शादी में आया युवक छत से गिरा, मौत

मूल रूप से ग्राम देवायल, सल्ट निवासी रविंद्र ने 12वीं तक की पढ़ाई गांव से की। बाद में वह होटल मैनजमेंट के डिप्लोमा के लिए चड़ीगढ़ चले गए साथ में होटल में काम भी किया। करीब 20 वर्ष तक अलग—अलग होटलों में काम करने के बाद वर्ष 2012 में वह गांव लौट आए।

rabiya hotel

सबसे पहले उन्होंने फास्ट फूड से शुरूआत की, तब उनकी 1 से डेढ़ हजार तक ही कमाई होती थी। रविंद्र ने बिजनेस बढ़ाने के लिए बेकरी के व्यवसाय में हाथ आजमाया, अपने प्रतिष्ठान में ही केक व पेस्ट्री बनाना शुरू किया।

वही, वर्ष 2014 में आइसक्रीम का व्यवसाय भी शुरू किया। इस व्यवसाय में उन्हें काफी अच्छी सफलता मिली और खुद की एजेंसी खोल दी। रविंद्र ने बताया कि वर्तमान में वह सराईखेत, देघाट, भिकियासैंण, मरचूला, डोटियाल मानिला, क्वैराला, डबरा के अलावा सीमावर्ती जिला पौड़ी गढ़वाल के बुंगीधार तक आइसक्रीम के वितरण का कार्य करते है। इसके अलावा रविंद्र खुद का होम स्टे भी चलाते है।

यह भी पढ़े….

Almora Breaking- लीसा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

30 से 40 लाख रूपये है सालाना आय
रविंद्र ने बताया कि खुद का व्यवसाय शुरू करने की सोच जब वह गांव लौटे तो शुरूआत में लोगों ने उन्हें खूब ताने दिए। शुरू में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा।

लेकिन रविंद्र ने कुछ अलग करने की ठान ली थी। रविंद्र की पत्नी सुनीता रावत ने भी उन्हें पूरा सहयोग किया। धीरे-धीरे उनकी पत्नी भी बेकरी के कार्य में पारंगत हो गई। रविंद्र बताते है कि आज वह 30 से 40 लाख रूपये सालाना कमाते है।

यह भी पढ़े….

सनसनी- बेटी से रेप की बात सुन भड़का पिता, एक ही परिवार के 6 सदस्यों को उतारा मौत के घाट

लोगों के लिए बने प्रेरणास्रोत ​
कभी होटल में काम करने वाले रविंद्र आज लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बने हुए है। रविंद्र बताते है कि उनके बाद स्थानीय कई लोगों ने केक व पेस्ट्री का कार्य शुरू कर दिया है। यही नहीं रविंद्र दूसरों को रोजगार देने का काम भी कर रहे है। वर्तमान में उनके प्रतिष्ठान में दो स्थानीय व्यक्ति भी काम करते है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos