अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का सम्मान समारोह, वरिष्ठ सदस्यों का हुआ सम्मान

Almora: Honor ceremony of Government Pensioners Welfare Organization, senior members honored अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अल्मोड़ा का वार्षिक सम्मान समारोह नगर निगम सभागार में…

Screenshot 2024 1108 211248

Almora: Honor ceremony of Government Pensioners Welfare Organization, senior members honored

अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अल्मोड़ा का वार्षिक सम्मान समारोह नगर निगम सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूजा नेगी मुख्य कोषाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि प्रकाश चन्द्र जोशी निवर्तमान अध्यक्ष नगर पालिका उपस्थित हुए।

सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं माता सरस्वती की पूजा कर कार्यक्रम को प्रारम्भ किया मानस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत एवं प्रताप सिंह सत्याल ने सास्कृतिक प्रोग्राम प्रस्तुत किये ।

कार्यक्रम में भगीरथ पाण्डेय एव लीला खोलिया को सम्मान पत्र एवं शाल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया ।

चन्द्र मणी भट्ट द्वारा मुख्यमंत्री को सम्बोधित 6 सूत्रीय माग पत्र मुख्य अतिथि को सौपा। मांग की गई है कि पेंशनर्स से राशि करण कटौती की अवधि 10 वर्ष 8 माह की जाय।

स्वास्थ्य चिकित्सा देयकों के भुगतान हेतु शीध्र बजट आवंटित किया जाय पेंशनर्स की मूल पेन्शन में 65 वर्ष में 5 प्रति शत 70 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 10 प्रतिशत ओर 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर 15 प्रतिशत की जाय। जिन पेन्शनर्स के पास गोल्डन कार्ड नही है उन्हें केन्द्र के समान 1000 प्रति माह चिकित्सा भत्ता दिया जाय एवं अल्मोड़ा में पेंशनर्स को एक कक्ष उपल्बध कराया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमचन्द्र जोशी तथा संचालन चन्द्र मणी भट्ट ने किया कार्यक्रम को डॉ. गोकुल सिह रावत, महिला कल्याण संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गा पाल, रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल, पर्वतीय कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष मनोज जोशी, धीरेन्द्र कुमार पाठक, आनंद सिह बगडवाल, डॉ. अरुण पंत, डॉ. जेसी दुर्गापाल विपिन चन्द्र जोशी, कृपाल सिह नयाल, गिरीश मल्होत्रा, महेन्द्र कुमार वर्मा, मथुरा दत मिश्रा, एमसी काण्डपाल, पीसी तिवारी, पुष्पा कैड़ा ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में शंकर दत्त भट्ट, रघुवीर सिह बनौला, रमा भट्ट, रमेश चन्द्र जोशी, बहादुर सिंह गैडा, आशा कर्नाटक, आशा पंत, रमा जोशी, प्रदीप कुमार निगम, पूरन लाल साह, मुकुल चन्द्र पंत,
नरेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह एठानी, गिरीश चन्द्र जोशी, मदन सिंह मेर, आनन्द बल्लभ लोहनी, सी जोशी, गजेन्द्र सिंह नेगी, प्रेम चन्द्र जोशी, बाला दत्त काण्डपाल, पुष्पा कैड़ा, किशोर चन्द्र जोशी, चन्द्र शेखर सिंह बनकोटी, ईश्वर चन्द्र जोशी, देवेन्द्र अग्निहोत्री, किशन सिंह रावत , केपी जोशी, सुन्दर लाल चौधरी, डॉ. डीडी तिवारी, अमीता नेगी, भगवती गुसाई, मोहन सिंह नयाल, एमएम जोशी, रेखा चौहान, सुनैना मेहरा, एनएस बिष्ट सहित बड़ी संख्या में पेंशनर्स उपस्थित थे।