सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवाजी नगर अल्मोड़ा में कक्षा 8वीं के बच्चों के आशीर्वाद समारोह के मौके पर होली पर्व की धूम रही। स्कूल के अध्यापको,स्टाफ ने बच्चों के साथ होली का पर्व मनाया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य गिरिजा किशोर पाठक ने आठवीं के बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे अपने जीवन में अनुशान बनाए रखने को कहा। रतन सिंह बंगारी, पान सिंह किरमोलिया,आशुतोष पाठक,महेंद्र भंडारी,मोहन सिंह नेगी,ममता बिष्ट,विनीता पांडे,सुमन कांडपाल,कंचन रोतेला,चंद्रिका अल्मियां और विमला बोरा सहित स्कूल के बच्चे इस मौके पर मौजूद रहे।